यातायात जाम ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें रात्रि को नहीं सो रहे हैं जिलाधिकारी

यातायात जाम ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें रात्रि को नहीं सो रहे हैं जिलाधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
यातायात जाम ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें रात्रि को नहीं सो रहे हैं जिलाधिकारी


रुद्रप्रयाग, 18 मई (हि.स.)। तीर्थ यात्रियों के बढ़ते जनसैलाब को देखते हुए जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वीवीआईपी एवं वीआईपी दर्शनों पर 31 मई तक रोक लगाये जाने से जहां जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है वहीं ट्रैफिक जाम ने प्रशासन की मुश्किलें कम नही हो रही हैं।

जिला मुख्यालय के प्रवेशद्वार सिरोबगड़ से सोनप्रयाग यात्रा के मुख्य पड़ावों पर रात्रि को लग रहे यातायात जाम ने प्रशासन की नींद हराम कर दी है। रात्रि नौ बजे से सुबह की चार बजे के बीच यात्रा के मुख्य पड़ावों पर लग रहे ट्रैफिक जाम से तीर्थ यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार रात्रि को जाम खुलवाने के लिए स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं।

यात्राकपाट खुलने से लेकर अब तक लग रहे यातायात जाम से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए वे स्वयं देर रात तक मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरेक यात्री की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। हमें पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से यात्रा व्यवस्था देखनी है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। हर किसी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करना है।

चारधाम यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या बढ़ने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करना सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। रुद्रप्रयाग जिले के प्रवेशद्वार सिरोबगड़ से लेकर गौरीकुंड तक यात्रियों के वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। ऐसे में जगह-जगह अव्यवस्था फैल रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सुबह से लेकर देर रात तक चाक-चौबंद व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।

केदारनाथ यात्रा के कपाट खुलने से लेकर अब तक दो लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन को पहुंच रहे हैं, जिस कारण कपाट खुलने से लेकर हर रोज रात के समय वाहनों का भारी दबाव यात्रा मार्गों पर देखा जा रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी सुबह से लेकर रात के समय ट्रैफिक व्यवस्था संभालने को लेकर यात्रा मार्गों की दौड़ लगा रहे हैं। जहां-जहां यात्रा मार्गों पर जाम लग रहा है, वहां-वहां जाकर वे ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट रहे हैं।

यात्री घंटों जाम में फंसे हुए रहते हैं। भूख-प्यास से बेहाल हो जाते हैं। जाम की समस्या से श्रद्धालु ज्यादा परेशान हो रहे हैं। महाराष्ट्र से यात्रा पर आए पंकज जावलकर, मध्यप्रदेश के संतोष चौहान का कहना था कि यात्रियों की अत्यधिक संख्या होने से प्रशासन को व्यवस्था बनाने में परेशानी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story