दशहरा के लिए शहर के यातायात रूट में हुआ परिवर्तन

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 22 अक्टूबर (हि.स.)। विजयदशमी और दशहरा पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। रावण दहन के लिए परेड ग्राउंड के चारों ओर का क्षेत्र वाहनों के लिए पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने जो व्यवस्था बनाई है इसकी जानकारी रविवार को दी गई।

विजयदशमी पर्व के लिए पार्किंग व्यवस्था के तहत आईएसबीटी, घंटाघर, धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें। इसी प्रकार सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें, जबकि राजपुर रोड़ से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड़ पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे।

जिन स्थानों पर अवरोधक लगाए गए हैं उनमें सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा के नाम शामिल है जबकि पार्किंग स्थलों रेंजर ग्राउंड , मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड के नाम शामिल है।

विक्रमों का रूट परिवर्तन किया गया है। 2 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें। 3 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे जबकि 5 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें। इसी प्रकार प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे तथा राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पेसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जायेंगे।

सिटी बसों के लिये भी यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस के अनुसार आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी । रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएंगी । रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जायेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

Share this story