मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने खुद हटाया अपना अतिक्रमण

मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने खुद हटाया अपना अतिक्रमण
WhatsApp Channel Join Now
मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने खुद हटाया अपना अतिक्रमण


नैनीताल, 30 जनवरी (हि.स.)। गत दिवस नगर के व्यापारियों द्वारा सड़क पर बाहर तक लगी दुकानों को हटाने के लिये प्रशासन की टीम ने अभियान चलाया था। इससे पालिका कर्मियों एवं व्यापारियों के बीच हाथापाई-मारपीट भी हो गयी थी।

इसी कड़ी में नगर के व्यापारियों के संगठन मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल की ओर से पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को अवगत कराया गया कि उनके संगठन के पदाधिकारियों और अध्यक्ष के आग्रह और पालिका के पूरे नगर में दुकानों के आगे समान रूप से सामान व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी।

समानता के इस आश्वासन के क्रम में सभी व्यापारियों ने बाजारों और सौंदर्यीकरण की हुई खड़ी बाजार में नाले-ग्रिल से समान आदि लगभग शटर के स्तर तक पीछे कर लिया है। यदि पालिका-प्रशासन आगे भी इस तरह समानता से कार्रवाई करे तो संगठन भी इस स्थिति को व्यापारियों से आगे भी मजबूती से लागू करवाने का प्रयास करेगा। यह भी कहा कि केवल अधिकृत व्यवसायियों के विरुद्ध ही कार्रवाई न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story