70 फीसद पार्किंग भरने पर वाहनों को रोके जाने पर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

70 फीसद पार्किंग भरने पर वाहनों को रोके जाने पर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
70 फीसद पार्किंग भरने पर वाहनों को रोके जाने पर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन


नैनीताल, 30 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल पुलिस के नव वर्ष के अवसर पर 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक के लिये घोषित यातायात योजना पर नगर के मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने कड़ी नाराजगी जतायी है।

शुनिवार को व्यापार मंडल की कार्यकारिणी सदस्यों की अध्यक्ष पुनीत टंडन के गोल घर स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई बैठक में नव वर्ष से संबंधित प्रशासन और पुलिस के इंतजाम साथ ही उस पर पर्यटन व्यवसाय पर प्रभावों पर मंथन किया गया। इसके उपरांत सदस्यों ने मल्लीताल पंत पार्क के पास सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन किया।

बैठक में सदस्यों ने पर्यटन वाहनों को 70 प्रतिशत पार्किंग फुल होने पर रोकने के बारे में पुलिस के प्रस्तावित यातायात योजना का एक स्वर में कड़ा विरोध किया और इस व्यवस्था को खारिज करते हुए बांहों में काले फीते बांध कर पंत पार्क में सार्वजनिक तौर पर अपना रोष और विरोध प्रकट किया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि नैनीताल में हम एक ओर पार्किंग व्यवस्था को और बढ़ाने के साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग की बात करते हैं। दूसरी ओर प्रशासन 30 प्रतिशत पार्किंग को खाली रखने की बात कर रहा है। यह बफर किन कारणों से बनाया जाएगा यह बहुत बड़ा सवाल है। साथ ही यह प्रशासनिक और पुलिस की यातायात व्यवस्था की अधूरी तैयारी को दर्शाता है। शत प्रतिशत पार्किंग भरने तक की व्यवस्था के लिये यातायात प्रबंधन की योजना पुलिस के पास ना होने का साफ साफ संकेत है।

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भी प्रशासन ने इस बदइंतजामी की वजह से 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक पर्यटकों को नगर में आने से रोका, जिससे नगर के व्यवसायियों को व्यापार में भारी नुकसान हुआ था। इस वर्ष भी ऐसा होना स्वाभाविक प्रतीत हो रहा है। इसलिये व्यापार मंडल प्रशासन से पुनः विनम्रता से आग्रह करता है की शत-प्रतिशत पार्किंग फुल होने पर ही वाहनों को रोकने का फैसला लिया जाए।

व्यापारियों की इसी संबंध में अगली समीक्षा बैठक 4 जनवरी को होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। विरोध प्रकट करने वालों में मां नयना देवी व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष तरुण कांडपाल, सचिव शिव शंकर मजूमदार सचिव, कोषाध्यक्ष अमरप्रीत सिंह, गिरीश कांडपाल, पवन टंडन, देव कंसल, मनोज जोशी, अमित गुप्ता, विकास जयसवाल, जीत सिंह आनंद, विजय वर्मा, विश्वदीप टंडन, विनोद, अबरार, गगन, जितिन जेठी, सुमित जेठी, नरदेव शर्मा व फिरोज सहित अन्य व्यापारी शामिल हुऐ।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story