कांग्रेस का फूंका पुतला, लगाया व्यापारियों को गुमराह करने का आरोप
हरिद्वार, 8 अगस्त (हि.स.)। हर की पैड़ी कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार के व्यापारियों को गुमराह करने के कांग्रेस के प्रयास से आक्रोशित व्यापारियों ने ललतारौ पुल चौक पर कांग्रेस का पुतला दहन किया। व्यापारियों ने कॉरिडोर को पंतद्वीप व रोडीबेलवाला क्षेत्र में विकसित करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शहर विधायक मदन कौशिक का आभार जताया।
इस मौके पर व्यापारी नेता कमल बृजवासी, सुनील सेठी, अनिरुद्ध भाटी, राहुल शर्मा, तरुण नय्यर, महेश गौड़, विककी आडवाणी, प्रदीप कालरा और विकास तिवारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार निरन्तर हरिद्वार के विकास को समर्पित हैं जबकि अपने शासन में कांग्रेस ने कभी हरिद्वार का विकास नहीं किया। जब भाजपा सरकार ने हरिद्वार को हाइवे, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, भूमिगत बिजली लाइन की सौगात दी है, तब कांग्रेस हर की पैड़ी कॉरिडोर के नाम पर दुष्प्रचार कर हरिद्वार के व्यापारियों को गुमराह करने का कार्य कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
कार्यक्रम मैं विभिन्न व्यापार संगठनों के सैकड़ों नेता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।