जीएसटी विभाग के उत्पीड़न पर व्यापार मंडल का विरोध
ऋषिकेश, 11अगस्त (हि.स.)। देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने उत्तराखंड में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ विराेध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
राजकुमार अग्रवाल ने आराेप लगाया कि कांवड़ यात्रा के दाैरान शासन और प्रशासन ने व्यवस्था बनाने के नाम पर व्यापारियों के माल से भरे ट्रकों को जगह-जगह राेके रखा, जिससे माल की डिलीवरी में देरी हुई। जिसके चलते व्यापारियों को ई वे बिल भी देर से मिले, अब जीएसटी विभाग व्यापारियों से इस देरी के लिए विलंब शुल्क वसूल रहा है। जिसे राजकुमार ने गलत और अनुचित बताया।
उन्हाेंने सरकार से मांग की कि वह जीएसटी अधिकारियाें काे अवैध वसूली रोकने के निर्देश दे। अन्यथा, देवभूमि व्यापार मंडल के सभी सदस्य इसके खिलाफ विरोध करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।