रेलवे ट्रैक पर फंसी सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली-रेल और सड़क यातायात रहा बाधित

रेलवे ट्रैक पर फंसी सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली-रेल और सड़क यातायात रहा बाधित
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे ट्रैक पर फंसी सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली-रेल और सड़क यातायात रहा बाधित


हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। लक्सर-रुड़की मार्ग स्थित बहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली खराब होने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को हटाया और यातायात सुचारू करवाया।

घटना आज सुबह 5:45 की है जब एक सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का एक्सल टूट गया और ट्राली रेलवे ट्रैक पर गिर गयी। सीमेंट से भरी ट्रॉली रेल यातायात व सड़क यातायात दोनों बाधित हो गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के प्रतिनिधियों ने 3 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद रेलवे ट्रैक को क्रेन की मदद से खोला। इसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारु हो गया। बताया गया है कि रेलवे ट्रैक पर ट्राली गिरने से कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं, इसके साथ ही कई घंटे से सड़क पर जाम लगा रहा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story