नये साल में पर्यटकों की मुरादें होंगी पूरी, बारिश और बर्फबारी की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
नये साल में पर्यटकों की मुरादें होंगी पूरी, बारिश और बर्फबारी की संभावना






देहरादून 26 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड मौसम विभाग ने नये वर्ष के आसपास बर्फबारी की संभावना जतायी है। इससे पर्यटकों की मुरादें पूरी हो सकती हैं हालांकि एक-दो दिन में कोई बहुत परिवर्तन नहीं होगा और मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि नये साल के अवसर पर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे कड़ाके ठंड पड़ने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक थपलियाल ने बताया कि एक बार फिर से पूरे प्रदेश के लिए माैसम का जो अनुमान जारी किया गया है, उसके अनुसार आने वाले 1 से 2 दिनों तक मौसम फिलहाल शुष्क रहने की उम्मीद है। हालांकि मैदानी जिलों में कोहरा छाया रह सकता है। 31 दिसंबर से दो से तीन दिनों तक मौसम बदलने की उम्मीद है। नए साल के दरिम्यान पूरे प्रदेशभर में मौसम बदलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नए साल के मौके पर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिसके चलते कड़ाके की ठंड बढ़ने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story