खोया एप्पल फोन व पर्स पाकर जापानी सैलानी हुआ खुश
हरिद्वार, 13 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड घूमने आए एक जापानी सैलानी का मोबाइल व पर्स खोने की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मोबाइल व पर्स खोज कर सैलानी के सुपुर्द किया।
नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार को जापान देश का नागरिक जिसका नाम इतो सुकाई (ITO SUKAI ) है, का हरकी पैड़ी क्षेत्र में घुमते समय पर्स व मोबाइल कहीं गिर गया। सूचना मिलते ही कोतवाली हरिद्वार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त सामान ढूंढ कर जापानी नागरिक के सुपुर्द किया गया। अपना पर्स व लगभग साढ़े 3 लाख रुपए का एप्पल मोबाइल फोन पाकर सैलानी ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।