चम्पावत में दस दिनी टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
चम्पावत, 05 दिसंबर (हि.स.)। चम्पावत में मंगलवार को दस दिनी टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ ही पर्यटक स्थलों के बारे में सटीक जानकारी मिले। इसके लिए गोरलचौड़ मैदान के समीप ऑडिटोरियम में 10 दिनों तक चलने वाले टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश चंद्र तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को जनपद में पर्यटन को बढ़ाने के लिए उन्हें दिए जाने वाले प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसात करने को कहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।