1.5 माह बाद पकड़ा गया किराये पर स्कूटी लेकर गया हरियाणा का पर्यटक

1.5 माह बाद पकड़ा गया किराये पर स्कूटी लेकर गया हरियाणा का पर्यटक
WhatsApp Channel Join Now
1.5 माह बाद पकड़ा गया किराये पर स्कूटी लेकर गया हरियाणा का पर्यटक


नैनीताल, 17 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत हरियाणा से नैनीताल भ्रमण पर आया एक पर्यटक गत 31 अक्टूबर को नगर से स्कूटी किराए पर लेकर फरार हो गया था। अलबत्ता डेढ़ माह बाद उसे नैनीताल पुलिस ने दबिश देकर सोनीपत हरियाणा जाकर वहां से गिरफ्तार कर लिया।

नैनीताल पुलिस के अनुसार गत 5 दिसंबर को नगर के गुफा महादेव थाना तल्लीताल निवासी दिलीप माथुर ने तल्लीताल थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी कि गत दिवस नैनीताल भ्रमण पर आए विशाल यादव नाम के एक पर्यटक ने उसके प्रतिष्ठान में आकर उसकी स्कूटी संख्या यूके04टीबी-4582 को किराए में लिया और वापस नहीं लाया। इस तहरीर पर तल्लीताल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत विशाल यादव के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया।

इधर थाना पुलिस के अपर उपनिरीक्षक संदीप नेगी व आरक्षी पुस्कर रौतेला ने विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर स्कूटी लेकर फरार हुए आरोपित विशाल यादव को सोनीपत हरियाणा में दबिश देकर स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है। स्कूटी की बरामद के आधार पर इस अभियोग में धारा 411 की बढ़ोतरी भी की गई है।

बताया गया है कि आरोपित स्कूटी को 31 अक्टूबर 2023 को ले गया था। इस पर पीड़ित ने 3 नवंबर 2023 को इसकी शिकायत एसएसपी कार्यालय में की थी। इसके बाद उसकी तहरीर 7 नवंबर को तल्लीताल थाने को प्राप्त हुई। मामले की जांच अपर उप निरीक्षक संदीप नेगी को दी गयी और 5 दिसंबर 2023 को अभियोग पंजीकृत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story