पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने किये कैंची धाम व ग्वेलज्यू के दर्शन
नैनीताल, 4 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे अपने एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को नैनीताल पहुँचे। इस दौरान उन्होंने जनपद के कैंची धाम और गोल्ज्यू मंदिर घोड़ाखाल के दर्शन किए।
आगे सचिव कुर्वे गुरुवार 5 सितंबर को कुमाऊं मंडल विकास निगम की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में क्षेत्र के पर्यटन विकास के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।
इस दौरान उनके साथ कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप तिवारी, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी, निगम के दीपक पांडे और मंदिर समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सचिव ने इस दौरान कई पर्यटन योजनाओं की समीक्षा भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।