पूर्व नेता प्रतिपक्ष बोले- आज बेरोजगारी पर सरकार को घेरेंगे, करप्शन और ला एंड ऑर्डर पर जवाब नहीं दे रही सरकार
देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि विधान सत्र के चौथे दिन आज बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरेंगे।
विधानसभा पहुंचने पर गुरुवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि करप्शन और ला एंड ऑर्डर पर सरकार जवाब नहीं दे पा रही है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार मानेगी भी। हाई कोर्ट ने भी कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर विधान सत्र के समय को लेकर कहा कि सत्र का समय सीमा काफी कम है। सरकार भी सत्र नहीं चलाना चाहती। युवाओं को रोजगार देने में सरकार विफल है। बेरोजगार युवा रोजगार को भटक रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।