तिरुपति बालाजी की घटना से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज में आक्रोश
केदारनाथ में पुनः आपदा को निमंत्रण ना दें: पोस्ती
रुद्रप्रयाग, 22 सितंबर (हि.स.)। तिरुपति बालाजी की घटना से केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज में आक्रोश है। तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद पर भी सन्देह जताते हुए प्रसाद की जांच की मांग की है।
हाल ही में विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलने वाले लड्डूओं को लेकर लैब रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि भक्तों को दिए जा रहे लड्डूओं में गोमांस की चर्बी, मछली का तेल और ताड़ के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। तिरुपति के लड्डू को तिरुपति के प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर में बांटा जाता है।
केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि धाम में लींेची दाना, मखाने ओर सूखे मैवे का प्रसाद मिलता है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने कहा कि तिरुपति बालाजी की घटना निंदनीय है। बाबा के धाम पहुंच रहा प्रसाद भी शहरों से आ रहा है। ऐसे में इस प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Dimri
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।