पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
WhatsApp Channel Join Now
पारिवारिक विवाद से तंग आकर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान


देहरादून, 05 मई (हि.स.)। नेहरू कालोनी थाना के अंतर्गत मोहकमपुर रेलवे फाटक के पास रविवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

दरअसल, मोहकमपुर रेलवे फाटक के पास रेल लाइन पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। शव की तलाशी में आधार कार्ड बरामद हुआ, जिस पर व्यक्ति का नाम अंकुर नरवाल पुत्र ओमप्रकाश नरवाल निवासी 1906 वार्ड नंबर 10 गली नंबर 13 रामगोपाल कालोनी रोहतक हरियाणा अंकित है। पुलिस ने शव का शिनाख्त कर मृतक के रिश्तेदारों को घटना की तत्काल सूचना दी। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक व्यक्ति का पारिवारिक विवाद चल रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story