तिरंगा शौर्य यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

WhatsApp Channel Join Now
तिरंगा शौर्य यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब


टनकपुर (चंपावत), 16 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर से पीलीभीत चुंगी तक निकाली गई 'तिरंगा शौर्य यात्रा' में भाग लिया। यह यात्रा भारतीय सेना के सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' को सम्मान देने और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दर्शाने केक लिए आयोजित की गई थी। हजारों की संख्या में देशभक्त नागरिक इस यात्रा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हर भारतवासी का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। उन्होंने आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर की गई हत्याओं की निंदा की और कहा कि अब देश निर्णायक कार्रवाई के रास्ते पर है।

यात्रा में दर्जाधारी श्याम नारायण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष निर्मल महरा सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story