तिरंगा पदयात्रा में सांसद त्रिवेंद्र बोले— राष्ट्र आराधना की परंपरा को आगे बढ़ाने का लें संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
तिरंगा पदयात्रा में सांसद त्रिवेंद्र बोले— राष्ट्र आराधना की परंपरा को आगे बढ़ाने का लें संकल्प


देहरादून, 12 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को डोईवाला विधानसभा के बालावाला मंडल में भव्य तिरंगा पदयात्रा निकाली। यात्रा मामचंद चौक से शुरू होकर बालावाला चौक और राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बालावाला होते हुए गुजरोंवाली चौक पर संपन्न हुई।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर-घर तिरंगा देशव्यापी आह्वान को पुनः मिलकर साकार करना है। 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस' पर अपने घरों पर तिरंगा फहराना है। आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर हरघरतिरंगाडॉटकॉम (harghartiranga.com) पर अपलोड करना है। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज को अपने घर की छत पर फहराना है और इस राष्ट्र आराधना की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना है। तिरंगा यात्रा में हर वर्ग के लोगों में देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। यात्रा में 'हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा, भारत माता की जय' के नारे गूंजते रहे।

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, निवर्तमान मेयर देहरादून सुनील उनियाल (गामा), भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र नेगी समेत स्कूली बच्चों, पूर्व सैनिकों एवं तमाम कार्यकर्ताओं ने तिरंगा पदयात्रा में शामिल होकर राष्ट्रव्यापी अभियान को नई मजबूती प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story