जंतु विज्ञान विभाग में विद्यार्थियों को दिये गये विज्ञान में बेहतर कार्य के टिप्स
नैनीताल, 06 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में बुधवार को डीएसबी परिसर से ही बीएससी करने वाली व दो बार गेट तथा आईसीएआर नेट में सफलता प्राप्त करने वाली इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू की पीएचडी स्कॉलर जान्हवी तिवारी ने व्याख्यान दिया।
वर्तमान में प्राइम मिनिस्टर फेलोशिप-2023 प्राप्त जान्हवी ने अपने व्याख्यान में आईआईएससी बंगलौर में हो रहे शोधों, इकोलॉजी, इवोल्यूशन व प्राणियों के व्यवहार की जानकारी देने के साथ प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिये तैयारी के टिप्स भी दिए। साथ ही नेट तथा गेट पास कर बड़े संस्थाओं में प्रवेश की प्रक्रियाओं को भी बताया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कुविवि के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने कहा कि विज्ञान में नया करने की हमेशा संभावना रहती है। विज्ञान तार्किक तथा जीवन को आसान बनाता है। विद्यार्थियों को विज्ञान में नया करने के लिये बेहतर जानकारी देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में कार्यकारी विभागाध्यक्ष डॉ.मनोज कुमार, प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.नीलू लोधियाल, डॉ.संदीप मैंडोलिया, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.सीता देवली, स्वाति जोशी, गौरव रावत, दीक्षा उप्रेती, दीपाली कोठारी, गीतांजलि उपाध्याय, लक्षिता तिवारी व डॉली सहित एमएससी जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान व रसायन विज्ञान की विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।