दलाई लामा के अमेरिका में हो रहे ऑपरेशन पर तिब्बती शरणार्थियों ने की विशेष पूजा

दलाई लामा के अमेरिका में हो रहे ऑपरेशन पर तिब्बती शरणार्थियों ने की विशेष पूजा
WhatsApp Channel Join Now
दलाई लामा के अमेरिका में हो रहे ऑपरेशन पर तिब्बती शरणार्थियों ने की विशेष पूजा


नैनीताल, 28 जून (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अमेरिका में हो रहे ऑपरेशन के दृष्टिगत उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए तिब्बती शरणार्थियों और भोटिया समाज के लोगों ने शुक्रवार को विशेष पूजा-अर्चना की और नम आंखों के साथ भगवान बुद्ध से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

नगर के मल्लीताल चाट पार्क क्षेत्र में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल तिब्बती समाज के लोगों ने कहा कि अमेरिका में धर्मगुरु दलाई लामा के घुटनों में आई समस्या के उपचार के लिए ऑपरेशन किया जा रहा है। भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर लगभग एक घंटे तक प्रार्थना की गयी।

इस प्रार्थना में तिब्बती यूथ कांग्रेस और तिब्बती महिला कांग्रेस के राम, ताशी खम्पा, सोनम, डोल्मा, राजन भूटिया, तेनजिंग, रिन्जिंग, मिशी, छिमी व लोटो आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story