सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकना पड़ा भारी, निगम ने वसूला 10 हजार रुपये जुर्माना

सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकना पड़ा भारी, निगम ने वसूला 10 हजार रुपये जुर्माना
WhatsApp Channel Join Now
सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकना पड़ा भारी, निगम ने वसूला 10 हजार रुपये जुर्माना


देहरादून, 01 जुलाई (हि.स.)। सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकना एक वाहन स्वामी को भारी पड़ गया। हरिद्वार रोड ग्रीन बिल्डिंग के समीप सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकते हुए पाए जाने पर नगर निगम ने संबंधित वाहन स्वामी जयवीर सिंह रावत निवासी रेसकाेर्स देहरादून का चालान कर दिया और 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला। वहीं जिलाधिकारी सोनिका ने सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, जिलाधिकारी ने मानसून के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों-नालियों की सफाई के निर्देश दिए हैं। नगर निगम देहरादून की ओर से नालों-नालियों की सफाई निरंतर गतिमान है। सोमवार को चंद्रमणि शमशानघाट का नाला, रक्षा विहार से चुना भटटा, अहीर मंडी (डोभालवाला), चुक्खु मोहल्ले से कालिका मंदिर, देहरा खास 52 ब्लॉक नाला (पटेल नगर), बकरालवाला, संजय कॉलोनी द्रोणपुरी वाल्मिकी बस्ती, आईएसबीटी से ट्रांसपोर्ट नगर आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story