ज्वेलरी शॉप में की चोरी, तीन महिला गिरफ्तार

ज्वेलरी शॉप में की चोरी, तीन महिला गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
ज्वेलरी शॉप में की चोरी, तीन महिला गिरफ्तार


हरिद्वार, 2 जून (हि.स.)। सिडकुल थाना पुलिस ने क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाएं आपस में रिश्तेदार बतायी गई हैं। पुलिस ने पकड़ी गई महिलाओं के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी केशव गायकवाड ने 1 जून को पुलिस को तहरीर देकर ज्वेलरी शॉप से 26 अप्रैल को अज्ञात चोर द्वारा सोने की 58 नोज पिन चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तहकीकात करते हुए मुखबिर की सूचना पर डैंसो चौक के आगे पेट्रोल पंप के समीप रामनगर कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते से तीन महिलाओं को पकड़ा। तीनों से पूछताछ करने पर उन्होंने ज्वेलरी शॉप से चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि वह तीनों आपस में रिश्तेदार हैं और करीब एक महीना पहले शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) से यहां आई थीं।

महिलाओं की तलाशी से पुलिस टीम ने 56 नोज रिंग बरामद की। पुलिस महिलाओं के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story