लोकसभा चुनाव से पहले गणेश गोदियाल को तीन नोटिस, सियासत गरमाई

लोकसभा चुनाव से पहले गणेश गोदियाल को तीन नोटिस, सियासत गरमाई
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव से पहले गणेश गोदियाल को तीन नोटिस, सियासत गरमाई


- कांग्रेस अध्यक्ष बोले, चुनाव प्रभावित करने की साजिश

देहरादून, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। इसलिए राज्य के राजनीतिक गलियारों में तेज हलचल देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां भाजपा पांचों सीट जीतने का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी टक्कर का मुकाबला करने को तैयार है। चुनावों की इस गहमागहमी के बीच कांग्रेस के नेताओं को ईडी का समन जाने से सियासत गरमा गई है।

पहले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को तो अब कांग्रेस पौड़ी गढ़वाल सीट से उम्मीदवार गणेश गोदियाल को तीन नोटिस भेजे गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि ये सीधे-सीधे चुनावों को प्रभावित करने की साजिश है। चाहे वो हरक सिंह रावत को ईडी का समन हो या गणेश गोदियाल को नोटिस। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पहले हरक सिंह रावत के खिलाफ विजिलेंस की जांच बैठी, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अब चुनाव से पहले हरक, उनके परिवार और मित्रों को ईडी का समन दिया गया।

इसी तरीके से गणेश गोदियाल की जैसे ही नामांकन की तिथि आई, उन्हें तीन नोटिस भेज दिए गए। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि ये दबाव की राजनीति है, जो भाजपा की हताशा और निराशा दर्शाती है। चुनाव के समय किसी उम्मीदवार को इस तरीके से प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story