हरिद्वार पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
- लग्जरी कार से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
हरिद्वार, 08 अक्टूबर (हि.स.)। नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने लग्जरी कार से शराब तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। उधर, रुड़की कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर 17.13 ग्राम स्मैक बरामद की है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को जारी रखते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस ने लग्जरी कार से शराब तस्करी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने लग्जरी कर को सीज कर दिया है। आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपितों में अंकित पुत्र मूलचन्द व मोनू पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम भारापुर भौरी थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार शामिल हैं।
दूसरी और रुड़की कोतवाली पुलिस ने 17.13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपित को धर दबोचा। रुड़की कोतवाली की उप निरीक्षक अंशु चौधरी ने बताया आरोपित सरोज पुत्र फिरोज निवासी ग्राम सालियर थाना गंग नहर जिला हरिद्वार को भारत गिलास हाउस से आगे सोनाली नदी की तरफ जाने वाले रोड पर पकड़ा। उसके कब्जे से 17.13 ग्राम स्मैक व स्मैक को बेच कर कमाये गये 3300 रुपये भी बरामद हुये हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।