वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। पथरी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से छह चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपित नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी किया करते थे।
जानकारी के मुताबिक 22 सितम्बर को अमरीश पुत्र करणपाल निवासी धारी वाला थाना पथरी, हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी बाइक चोरी होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अपराधों की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चला रही पुलिस ने चेकिंग के दौरान पदार्था से तीन संदिग्धों रोका और पूछताछ की। पुलिस ने तीनों आरोपितों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 06 बाईकें बरामद की।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करते थे और औने-पौने दामों में बेचकर अपना शौक पूरा करते थे। आरोपितों के खिलाफ हरिद्वार व दिल्ली में तीन मुकदमें दर्ज हैं।
आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम पते अमित निवासी झीवांरेडी थाना लक्सर, शुभम सिंह निवासी गोवर्धनपुर थाना खानपुर व ऋतिक निवासी हिरनाखेड़ी थाना लक्सर हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।