ढाई घंटे तक पिंडर नदी पर इलेक्ट्रिक ट्राली में फंसे रहे तीन लोग

WhatsApp Channel Join Now
ढाई घंटे तक पिंडर नदी पर इलेक्ट्रिक ट्राली में फंसे रहे तीन लोग


गोपेश्वर, 23 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल के ओडर गांव को जोड़ने के लिए पिंडर नदी पर इलेक्ट्रिक ट्राली में बैठ कर मंगलवार को तीन ग्रामीण अपने कार्य से आ रहे थे कि अचानक नदी के बीच में ट्राली ने काम करना बंद कर दिया। करीब ढाई घंटे तक तीनों ग्रामीण हवा में ही झूलते रहे। बाद में किसी तरह लोक निर्माण विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर ग्रामीणों को बाहर निकाला। ग्रामीणों के लिए पिछले दस साल से ट्राली जी का जंजाल बनी हुई है।

मंगलवार ओडर गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह और सुनील राम पिंडर नदी पर बने इलेक्ट्रिक ट्राली में बैठ कर आ रहे थे। उसी दौरान बीच नदी में ट्राली का बेयरिंग काम करना बंद कर दिया और बीच नदी के ऊपर ये लोग फंस गए। इसकी सूचना अधिशासी अभियंता (थराली) को दी गई। उसके बाद लोनिवि टीम मौके पर पहुंची। गांव वालों की मदद से तीनों लोगों को रेस्क्यू कर ट्राली से बहर निकाला गया।

ग्रामीणों का कहना है कि 2013 की आपदा में पिंडर नदी पर बना झूला पुल बह गया था। उसके बाद ग्रामीणों की आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक ट्राली लगाई गई। जो अधिकांशतया खराब रहती है। इस स्थान पर विश्व बैंक की ओर से पुल निर्माण का टेंडर हुआ है लेकिन एक वर्ष से काम शुरू नहीं हो सका है।

इधर, थराली के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि ट्राली का बेयरिंग टूट गया था, जिस कारण ट्राली नदी के ऊपर रुक गई। फिलहाल, सूचना मिलने के बाद तीनों लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है। ट्राली को ठीक कर चालू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story