सड़क हादसे में वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन की मौत


सड़क हादसे में वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन की मौत


हरिद्वार, 11 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक वॉलीबॉल खिलाड़ी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर हुआ जहां मरम्मत का काम चल रहा था।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात वॉलीबॉल खिलाड़ी अरविंद सैनी निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी अपने दोस्त रहमान निवासी अलीपुर बहादराबाद के साथ देहरादून से लौट रहे थे। प्रेम नगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर जहां हाईवे का मरम्मत काम चल रहा था, अर्पित सैनी की कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़ी मशीन से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में अर्पित सैनी और मौके पर मौजूद मजदूर राजू राय निवासी बंगाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मजदूर आनंद सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। कार सवार रहमान गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसको जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story