बिड़ला विद्या मंदिर में ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण‘ कार्यक्रम का शुभारंभ
नैनीताल, 05 अगस्त (हि.स.)। नगर के बिड़ला विद्या मंदिर में सोमवार को तीन दिवसीय ‘आईपीएससी लिटरेरी फेस्टिवल दृष्टिकोण’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर से सात प्रतिष्ठित आईपीएससी विद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू की अगुवाई में कार्यक्रम के क्यूरेटर प्रणब मुखर्जी, सहज सिंह एवं बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और तीन दिवसीय कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता एवं ट्रायलॉग जैसी पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि संधू ने आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की सराहना की और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रतिभागी विद्यालयों के पंजीकरण के उपरांत प्रतिभागियों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता एवं हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के प्रथम एवं अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रथम तथा सेमीफाइनल व फाइनल तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के अंतिम चरण में प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।