तीन दिवसीय बीएचईएल अन्तर इकाई कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न

तीन दिवसीय बीएचईएल अन्तर इकाई कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय बीएचईएल अन्तर इकाई कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न


हरिद्वार, 21 दिसंबर (हि.स.)। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बीएचईएल अन्तर इकाई कैरम प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता में बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों की टीमों ने भाग लिया। सेक्टर-2 स्थित खेल भवन में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी वीके रायजादा थे।

प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बीएचईएल बंगलुरू ने बीएचईएल त्रिची को हराकर पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। पुरुष एकल वर्ग में त्रिची के ए. गुनाशीलन विजेता तथा त्रिची के वी. कुमार उप विजेता रहे। महिला एकल वर्ग में दिल्ली की चित्रा मार्तोलिया ने बंगलुरू की सुधामणि को हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं महिला डबल्स वर्ग में बंगलुरू की सुधामणि एवं रश्मि ने दिल्ली की चित्रा मार्तोलिया एवं सीमा खत्री को मात दी।

इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने कहा कि खेल हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में लोगों को एक साथ लाने, सांस्कृतिक मतभेदों को दूर करने और सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ करने की क्षमता होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story