बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया शरदकालीन खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का उद्घाटन
गोपेश्वर, 28 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के मिनी स्टेडियम में शनिवार को प्राथमिक और जूनियर वर्ग की तीन दिवसीय शरदकालीन खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समाराेह के मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधाययक लखपत बुटोला ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया।
विधायक बुटाेला ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्घाटन के दाैरान कहा कि खेलों से क्षेत्र के प्रतिभागियों को उभरने का मौका मिलता है। उन्हाेंने कहा कि खेल में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं हाेती, बल्कि खेल प्रतिभाग करना ही असली मायने रखता है। इससे छात्र-छात्राओं के मन में खेलों के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हाेती है।
व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा कि खेलों की पहली पाठशाला प्राथमिक विद्यालय ही हाेती है, जहां से छात्राें में खेलों के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। उन्हाेंने सभी से खेलों में भाग लेने की अपील की, ताकि क्षेत्र को नई खेल प्रतिभाएं मिल सकें।
प्रथम दिवस पर आयाेजित सांस्कृतिक कार्यक्रमाें में सरस्वती वंदना, लोक नृत्य की प्रस्तुतियाें ने समां बांधा। सुलेख प्रतियोगिता हिंदी में प्राथमिक विद्यालय चन्द्रशिला काण्डाई की प्रज्ञा ने प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सौडामंगरा की आराध्या ने द्वितीय और प्राथमिक विद्यालय मसोली की आराध्या तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंग्रेजी प्राथमिक वर्ग में अंशिका ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय और गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग सुलेख में निधि ने प्रथम, कृष ने द्वितीय और प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की अंग्रेजी सुलेख में रिमझिम ने प्रथम निधि ने द्वितीय और संजीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अवसर पर चमोली शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र सती, व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, रविंद्र सिंह, विकेन्द्र सिंह, ताजबर राणा, रघुवीर नेगी, युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त, रमेश चौधरी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।