रेस्टोरेंट में आग लगने से तीन कारीगर झुलसे
नई टिहरी, 29 मार्च (हि.स.)। चंबा में ब्लाक रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के किचन में शुक्रवार की दोपहर को गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। इस घटना में रेस्टोरेंट की तीन कारीगर झुलस गये। उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल मसीहा में भर्ती कराया गया है।
एसएचओ थाना चंबा लखपत बुटोला ने बताया कि दोपहर को ब्लाक रोड पर बिरेंद्र पुंडीर के रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। आग से झुलसे तीन कारीगरों में वीर सिंह कठैत पुत्र प्रेम सिंह निवासी किरगीणी, अनिल ममगांई पुत्र रतनमणी निवासी रानीचौरी और गजेंद्र सिंह नेगी पुत्र कुंवर सिंह निवासी कुडी गांव शामिल हैं। जिन्हें स्थानीय निजी अस्पताल मसीहा में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से लीकेज होना रहा। समय से आग पर काबू पाया गया है। देरी होने पर सिलेंडर फटने से बड़ी घटना हो सकती थी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।