अवैध देशी शराब समेत तीन गिरफ्तार

अवैध देशी शराब समेत तीन गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अवैध देशी शराब समेत तीन गिरफ्तार


हरिद्वार, 07 मई (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत अवैध शराब के धंधे में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर देशी शराब के पव्वे बरामद किए हैं। अवैध रूप से शराब की बिक्री और तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लाल मंदिर चक्की वाली गली से रिंकू शर्मा पुत्र स्वर्गीय पप्पू शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 52 पव्वे बरामद किए।

इसके अलावा वाल्मिीकि बस्ती के पास से जितेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह निवासी ग्राम जनधेडी थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर हाल निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर को गिरफ्तार कर देशी शराब के 90 पव्वे बरामद किए हैं। जबकि कान्ति देवी पत्नी स्वर्गीय कल्लू निवासी जगजीतपुर निकट छतरी वाला कुआं थाना कनखल हाल निवासी झुग्गी बस्ती सेक्टर-2 बैरियर को देशी शराब के 48 पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story