210 किलो गौ मांस के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार,07 दिसंबर (हि.स.)। थाना पथरी पर ग्राम ऐथल में गुरुवार को गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम और थाना पथरी से पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर तीन आरोपितों को घेरकर पकड़ लिया गया। इनके पास से 210 किलोग्राम गौमांस,04 अदद गौवंशीय व गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।
उक्त व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपितों के दो साथी फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम के दारोगा शरद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सईद हसन पुत्र अली हसन, गुल सनोवर पुत्र रुस्तम निवासी गण ऐथल थाना पथरी जनपद हरिद्वार और मुनीर पुत्र नजीर निवासी गादारोना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार शामिल है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।