ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसेगा परिवहन विभाग
- परिवहन विभाग की अपील, ओवरलोड वाहनों में अपने बच्चे को न भेजें अभिभावक
- टैक्स बचाने के चक्कर में निजी वाहन बने कामर्शियल, परिवहन विभाग करेगा सीज
देहरादून, 24 जुलाई (हि.स.)। स्कूली बच्चों अथवा आम लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं है। सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने सवारी व स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। परिवहन विभाग ओवरलोड और टैक्स बचाने के चक्कर में कामर्शियल बने निजी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाएगा।
परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने बताया कि विभाग की ओर से स्कूल बस व ऑटो के ओवरलोडिंग को लेकर दो दिन के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है। अभियान के तहत वाहनों के पेपर जांच करने के साथ उनके मानक भी चेक किए जा रहे हैं। जो चालक ओवरलोड बच्चों को बैठाते हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि टैक्स बचाने के चक्कर में प्राइवेट वाहन भी कामर्शियल के रूप में प्रयोग किए जाते हैं। ऐसे वाहनों काे सीज किया जाएगा। परिवहन अधिकारी ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि ओवरलोड वाहनों में अपने बच्चे को न भेजें।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।