गुलाब की महक से गुलजार हुई जोशीमठ की ग्राम पंचायत द्वींगतपोण

गुलाब की महक से गुलजार हुई जोशीमठ की ग्राम पंचायत द्वींगतपोण
WhatsApp Channel Join Now
गुलाब की महक से गुलजार हुई जोशीमठ की ग्राम पंचायत द्वींगतपोण


गोपेश्वर, 25 मई (हि.स.)। सीमांत जनपद चमोली में गुलाब (डेमस्क रोज) की खेती किसानों की आजीविका का अच्छा साधन बन रही है। डेमस्क रोज से तैयार गुलाब जल और तेल के विपणन से किसानों को अधिक फायदा मिलने लगा है।

मनरेगा के तहत जोशीमठ ब्लाक के ग्राम पंचायत द्वींगतपोण में 35 परिवारों को डेमस्क रोज उत्पादन से जोड़ा गया था। इस सीजन में यहां किसानों ने डेमस्क रोज से 400 लीटर से अधिक गुलाब जल और तेल तैयार कर अच्छी आय अर्जित की है। किसानों की ओर से चारधाम यात्रा मार्ग सहित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गुलाब जल का विपणन किया जा रहा है। गुलाब जल हाथों हाथ बिक रहा है और इससे अच्छी आय मिलने से काश्तकार बेहद खुश हैं।

काश्तकार मंदोदरी देवी, गंगोत्री देवी, मंजू देवी, सुलोचना देवी, हेमलता देवी ने बताया कि परम्परागत खेती के साथ उन्होंने डेमस्क गुलाब की खेती को भी अपनाया है। गुलाब की खेती को जंगली जानवरों से भी कोई खतरा नहीं रहता है। इसके अलावा असिंचित बंजर भूमि पर भी आसानी से गुलाब की खेती करने से उनको काफी फायदा मिल रहा है।

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में मनरेगा के तहत स्वयं सहायता समूहों को पुष्प वाटिका बनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा काश्तकार मदन सिंह, केदार सिंह, विजया देवी, बसंती देवी, पूनम देवी, दीपा देवी, सतेश्वरी देवी, कमला देवी, अनूप चंद्र, संगीता देवी भी गुलाब की खेती कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story