लोकसभा प्रभारी बोले- चुनाव में जी जान से जुटें कार्यकर्ता
देहरादून, 17 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को तीन विधानसभा के चुनाव प्रबंधन समिति की कोर बैठक हुई।
बैठक में टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहिल्ला ने सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को चुनाव समिति के महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 भाजपा का ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपनी कार्ययोजनाओं के दम पर एक बार फिर सरकार बनाएगी। इस बार लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाना सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
इस दौरान विधायक खजानदास, विनोद, सविता कपूर, सुनील उनियाल, गामा कटारिया, विनय गोयल, जोगेंद्र पुंडीर, डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ, रविंद्र जुगराण आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।