कुमाऊं विवि के बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश को तीसरी काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू

WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल, 13 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विवि की बीएड पाठ्यक्रम-2023-24 के सत्र में प्रवेश हेतु दूसरे चरण की काउंसिलिंग में रिक्त बची सीटों के लिये तीसरे चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी है।

इसके लिए बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 उत्तीर्ण अभ्यर्थी आगामी 19 फरवरी तक विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा कर वरीयता का चयन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पहले दो चरणों में शुल्क जमा कर चुके हैं, उन्हें दोबारा शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें अपनी वरीयता के क्रम में इच्छित महाविद्यालय या संस्थान का चयन करना होगा। आगे उन्हें आवंटित महाविद्यालय या संस्थान की सूचना वेबसाइट के माध्यम से ही दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story