कांवड़ियों का पिकअप वाहन ले उड़ा चोर, 24 घंटे में बरामद

WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ियों का पिकअप वाहन ले उड़ा चोर, 24 घंटे में बरामद


कांवड़ियों का पिकअप वाहन ले उड़ा चोर, 24 घंटे में बरामद


हरिद्वार, 29 जुलाई (हि.स.)। रविवार रात हरियाणा से आए कांवड़ियों का पिकअप वाहन चोरी हो गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर वाहन को बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चोर के इस तर्क से हतप्रभ है कि वह नशे की हालत में वाहन को चोरी कर लाया।

एसएसपी के वाचक विपिन पाठक ने बताया कि राजकुमार पुत्र कालुराम निवासी मण्डी कालानवली सिरसा हरियाणा ने बहादराबाद थाना पुलिस को सूचना दी कि बीती रात उन्होंने अपना पिकअप वाहन HR 66 7428 महिन्द्रा शोरुम के निकट टोल प्लॉजा के पास खडा किया और साथियों के संग समीप ही आराम करने लगे। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति उनका वाहन लेकर भाग गया। सूचना पर पुलिस ने उक्त वाहन की तलाश में आसपास के सीसीटीबी कैमरों को खंगाला और वाहन की तलाश करते कोर कॉलेज से पहले एक खण्डर ईमारत के पास पहुंचे, जहां कुछ कावड़ियों के वाहन खडे थे, उनमें चोरी किया हुआ पिकअप वाहन भी था जिसमें ड्राइवर सीट पर एक युवक बैठा था। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश कुमार निवासी जलौबी तहसील बराडा जिला अम्बाला हरियाणा बताया। वाहन चोरी के बारे में सख्ती से पूछने पर उसने माफी मांगते हुये कहा कि उक्त वाहन को वह कल नशे की हालत मे चोरी कर लाया था। युवक का यह तर्क पुलिस के गले नहीं उतर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story