मतदान के दिन होगी निर्बाध इंटरनेट व्यवस्था, दूरसंचार कंपनियों को निर्देश
देहरादून, 13 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में बुधवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने दूरसंचार कंपनियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जिन बूथ पर वेब कास्टिंग की जानी है, ऐसे समस्त बूथ पर नेटवर्क जांच लें और मतदान के दिन निर्बाध इंटरनेट व्यवस्था बनाए रखें। जिन बूथों पर वेब कास्टिंग की जानी है, इसके लिए पूर्व में ही व्यवस्था कर ली जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, उप महाप्रबंधक बीएसएनएल प्रदीप कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक रिलायंस अक्षय त्यागी, रिलायंस जियो विशाल गंगवार, एयरटेल से आशीष कुमार आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।