इन्वेस्टर्स समिट: सचिवालय में 08 को रहेगा अवकाश रहेगा

इन्वेस्टर्स समिट: सचिवालय में 08 को रहेगा अवकाश रहेगा
WhatsApp Channel Join Now
इन्वेस्टर्स समिट: सचिवालय में 08 को रहेगा अवकाश रहेगा






देहरादून, 07 दिसम्बर (हि.स.)। वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर उत्तराखंड सचिवालय संघ की ओर से की गयी विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए 08 दिसम्बर को उत्तराखंड सचिवालय में अवकाश रहेगा।

सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि शासन ने 08 दिसंबर को इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखते हुए विचार के बाद अवकाश देने का निर्णय लिया है। अवकाश के स्थान पर 16 दिसम्बर (शनिवार) को उत्तराखंड सचिवालय खुला रखा जाएगा और सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किये जाएंगें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। इस दौरान वो दो दिवसीय ''उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023'' का उद्घाटन करेंगे। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य उत्तराखंड को निवेश के नए केन्द्र के रूप में स्थापित करना है। इस सम्मेलन के लिए धामी सरकार ने ढाई लाख करोड़ का लक्ष्य रखा है।

इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story