मौसम के कहर से अभी राहत मिलने के आसार नहीं, उत्तराखंड में 32 सड़कें अवरुद्ध

WhatsApp Channel Join Now
मौसम के कहर से अभी राहत मिलने के आसार नहीं, उत्तराखंड में 32 सड़कें अवरुद्ध


देहरादून, 18 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में मौसम के कहर से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने 24 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को अभी और मुश्किलें झेलनी पड़ेगी। लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन से उत्तराखंड की राह जोखिम भरा है।

लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में कुल 37 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। जबकि 32 मार्ग शनिवार के अवरूद्ध थे। कुल 69 अवरूद्ध मार्गों में से 37 मार्गों को खोल दिया गया है। शेष 32 मार्ग अवरूद्ध है। इसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राजमार्ग, तीन मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 25 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध है। उक्त अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक, राज्य राजमार्ग पर एक, मुख्य जिला मार्गों पर तीन, अन्य जिला मार्गों पर दो तथा ग्रामीण मार्गों पर 23 कुल 30 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय की ओर से अधिशासी अभियंताओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं और निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story