नैनीताल में जाम के झाम से निजात मिलने की जगी आस, पर्यटन सचिव ने दिया आश्वासन

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में जाम के झाम से निजात मिलने की जगी आस, पर्यटन सचिव ने दिया आश्वासन


- पर्यटन सचिव से मिले भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक, बताई पार्किंग एवं रोप-वे की संभावनाएं

नैनीताल, 5 सितंबर (हि.स.)। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक आशीष बजाज ने गुरुवार को नैनीताल आगमन पर उत्तराखंड पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे से मुलाकात की और नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

जिला सह संयोजक आशीष बजाज ने बताया कि नैनीताल में पार्किंग की व्यापक संभावनाएं हैं। खासकर छावनी परिषद और मेट्रोपोल क्षेत्र में पार्किंग क्षेत्र विकसित किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने रूसी बाईपास में पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह की ओर इशारा किया, जो बजट की कमी के कारण लंबित पड़ी है। उन्होंने इसे पार्किंग के लिए सबसे सुविधाजनक स्थान बताया। बजाज ने सुझाव दिया कि स्नो व्यू-कैंची मार्ग में ट्रॉली स्थापित की जाए, जिससे कैंची धाम जाने वाले यात्रियों एक और सुविधाजनक मार्ग एवं आकर्षण मिल सके। इसके अलावा उन्होंने नैनीताल नगर के लोगों को होम स्टे योजना में राहत देने की मांग की। पर्यटन सचिव ने इन सभी समस्याओं पर शीघ्रता से विचार करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story