उत्तराखंड में गुलदार के आतंक से भय का माहौल, नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं

उत्तराखंड में गुलदार के आतंक से भय का माहौल, नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में गुलदार के आतंक से भय का माहौल, नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं


देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को गुलदार के आतंक को लेकर धामी सरकार को आड़ेहाथ लिया और जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जंगली जानवर के आतंक से लाेग भयभीत हैं। कई मौतें हो चुकी हैं। वन विभाग व सरकार इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। सरकार को जैसे इससे कोई लेना-देना नहीं है। जनता की जान जोखिम में है। लगातार गुलदार और जंगली जानवर दिखाई दे रहे हैं। सरकार इसकी रोकथाम बातों अथवा बयानों से कर रही है। यही सरकार की असलियत है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story