मौसम ने ली करवट, देहरादून में झोंकेदार हवा से बदली फिजां, राहत

मौसम ने ली करवट, देहरादून में झोंकेदार हवा से बदली फिजां, राहत
WhatsApp Channel Join Now
मौसम ने ली करवट, देहरादून में झोंकेदार हवा से बदली फिजां, राहत


मौसम ने ली करवट, देहरादून में झोंकेदार हवा से बदली फिजां, राहत


- 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने एवं आंधी-तूफान होने की चेतावनी

- गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने संभावना, सतर्कता व सावधानी बरतने की सलाह

देहरादून, 01 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में शनिवार की दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और प्रचंड गर्मी व हीटवेव से काफी राहत मिला। भीषण गर्मी और सूरज की तेज लालिमा से शनिवार दोपहर तक लोगों का हाल बेहाल था। दोपहर बाद अचानक तेज हवा चलने से देहरादून की फिजां मानो बदल सी गई। वहीं देहरादून, झूलाघाट, बस्तिया, अल्मोड़ा, नैनी डंडा और जॉलीग्रांट में बारिश भी हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (आईएमडी) के मुताबिक राज्य के कई जनपदों में अगले कुछ घंटे झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी ने जनपद देहरादून के कुछ क्षेत्रों में विशेष कर मल देवता क्षेत्र में 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने एवं आंधी-तूफान होने की चेतावनी जारी की है। वहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने संभावना जताई है और सतर्कता व सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story