तेजी से गिर रहा है नैनी झील का जल स्तर

तेजी से गिर रहा है नैनी झील का जल स्तर
WhatsApp Channel Join Now
तेजी से गिर रहा है नैनी झील का जल स्तर


नैनीताल, 7 जून (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल की आधार, विश्वप्रसिद्ध नैनी झील का जलस्तर निरंतर गिर रहा है। इस वर्ष बारिश न होने से यह स्थिति अधिक भयावह होती जा रही है। स्थिति यह हो गयी है कि तय पैमाने पर नैनी झील का जलस्तर शुक्रवार को 0.33 फिट यानी 4 इंच के स्तर पर गिर गया है। इस वर्ष जनवरी माह से अब तक मात्र 151 मिमी बारिश हुई है।

नैनी झील से ही नगर में पेयजल की आपूर्ति होती है। इन दिनों गर्मियों के मौसम के दौरान नगर में बड़ी संख्या में सैलानियों की उपस्थिति से पेयजल की खपत एवं वाष्पीकरण जैसे कारणों से भी नैनी झील में पानी का स्तर अधिक तेजी से गिरता है।

झील नियंत्रण कक्ष के अनुसार प्रतिदिन झील का जल स्तर 0.75 इंच गिर रहा है। झील का जलस्तर बारिश न होने पर अगले छह दिनों में शून्य पर आ सकता है। ऐसे में पेयजल की खपत कम करने और लीकेज आदि रोकने की अपेक्षा की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story