जलसंस्थान ने अभी तक तीन करोड़ की वसूली की

WhatsApp Channel Join Now

रुद्रप्रयाग, 14 मार्च (हि. स.)।जनपद में जलसंस्थान की 294 पेयजल योजनाएं संचालित हो रही हैं। इन योजनाओं से जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित पांच निकाय और 600 से अधिक और गांवों में लाखों लोगों के हलक तर हो रहे हैं।

जलसंस्थान द्वारा नियमित जलापूर्ति के तहत प्रत्येक माह मानकों के तहत बिल भेजा जाता है, जिसके तहत उपभोक्ता को निर्धारित धनराशि जमा करनी होती है, पर जनपद में ऐसा नहीं हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जलसंस्थान का सरकारी विभागों और निजी उपभोक्ताओं पर 5 करोड़ 60 लाख रुपये का बकाया था। इन बकायेदारों ने कई बड़े-बड़े विभाग भी हैं, जो वर्षों से पानी का बिल बजट के अभाव में जमा नहीं पाये हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जलसंस्थान से जिला मुख्यालय सहित समूचे जनपद में सघन वसूली अभियान शुरू किया, जिसके तहत जलसंस्थान अभी तक 3 करोड़ रुपये की वसूली कर चुका है। अब भी सरकारी विभागों पर 80 लाख रुपये और निजी उभोक्ताओं पर 180 लाख रुपये का बकाया है।

जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता अनीश पिल्लई ने बताया कि 31 मार्च तक बकाया राशि जमा करने वाले सरकारी विभागों व निजी उपभोक्ताओं से विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभी तक जिले में 35 से अधिक संयोजन भी काटे जा रहे हैं। साथ ही 60 अवैध संयोजन को पूरी प्रक्रिया के तहत बैध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

Share this story