डीएसबी परिसर के छात्रों को कुलपति ने किया सम्मानित
नैनीताल, 12 जून (हि.स.)। डीएसबी परिस, नैनीताल के दो छात्रों अर्हत तिवारी और प्रशांत पांडे को बुधवार को कुमाऊं विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि बीएससी छठे सेमेस्टर के छात्र अर्हत तिवारी का चयन प्रतिष्ठित आईआईएससी बंगलुरू में इंट्रीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम के लिए हुआ है। वहीं एमएससी भौतिकी के छात्र प्रशांत पांडे का चयन भारतीय वायु सेना में सीडीएस परीक्षा के माध्यम से हुआ है।
प्रशासनिक भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रावत ने दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस सम्मान से ना सिर्फ अर्हत और प्रशांत बल्कि सभी छात्रों में प्रोत्साहन और आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे वे भी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए और मेहनत करेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, और सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।