आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने लोक गीत और लोक नृत्य की दी प्रस्तुति
गोपेश्वर, 22 मई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल गुनियाला का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव बुधवार को शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी लोक गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर नाटक भी प्रस्तुत किये गये। जिसे दर्शकों और अभिभावकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा कि विद्यालय में वार्षिकोत्सव से ही अभिभावकों को स्कूलों की ओर से किये गये कार्यों के बारे में सभी जानकारी प्राप्त होती है। इसके साथ जिन छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस प्रकार के कार्यक्रम से उनका मनोबल बढ़ता है। इससे छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है।
इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक कुन्दन नेगी ने विद्यालय में साल भर होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि हमारा उद्देश्य छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना है।
इस अवसर पर कमला देवी, श्रवण सती, रामकृष्ण, राजेश सती, संतोषी राणा, नीलम रावत, सरिता रावत आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।