तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 महोत्सव का आगाज एक मार्च को, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 महोत्सव का आगाज एक मार्च को, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 महोत्सव का आगाज एक मार्च को, राज्यपाल करेंगे शुभारंभ


देहरादून, 29 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) एक मार्च को सुबह 10 बजे तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। एक मार्च को दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक और दो व तीन मार्च को प्रातः नौ बजे से शाम छह बजे तक पुष्प-प्रदर्शनी जनसामान्य के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।

तीन दिवसीय आयोजन में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 53 उप श्रेणी हैं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इस प्रकार कुल 159 पुरस्कार निर्णायक मंडल के निर्णय के उपरांत तीन मार्च को विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।

डाक टिकटों की प्रदर्शनी के साथ दिखेगी आर्ट गैलरी की झलक-

इस वर्ष थुनेर को विशेष डाक आवरण जारी किए जाने के लिए चयनित किया गया है। डाक विभाग की ओर से विभिन्न डाक टिकटों की प्रदर्शनी और आर्ट गैलरी के माध्यम से पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

35 विभाग करेंगे प्रतिभाग, सजेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शाम-

तीन दिवसीय आयोजन में राज्य के लगभग 35 विभाग प्रतिभाग करेंगे। इसमें उद्यान विभाग के अतिरिक्त विभिन्न शोध संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय, बोर्ड, निगम आदि प्रमुख होंगे, जो स्टॉल लगाकर अपने विभाग के जनोपयोगी कार्यक्रमों का उत्कृष्टता के आधार पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story