ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ हुआ

ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ हुआ
WhatsApp Channel Join Now
ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ हुआ


गोपेश्वर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय न्याय पंचायत स्तर की ब्लाॅक स्तरीय खेल महाकुंभ मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया है।

न्याय पंचायत स्तर की खेल महाकुंभ के अन्तिम दिवस मंगलवार को बालक वर्ग की अंडर 19 की आठ सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में थाला बैंड न्याय पंचायत के अनमोल ने प्रथम, पोखरी न्याय पंचायत के विजय शाह ने द्वितीय स्थान तथा अंकुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की आठ सौ मीटर दौड़ में थाला बैंड न्याय पंचायत की अंजू ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय और इसी न्याय पंचायत की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की पांच हजार मीटर की दौड़ में किमोठा न्याय पंचायत के आयुश प्रथम, बमोथ न्याय पंचायत के ऋषभ ने द्वितीय और पोखरी न्याय पंचायत के अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष ताजबर सिंह राणा और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद धनराशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने न्याय पंचायत स्तर के ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ के सफल समापन पर शिक्षकों एवं खेल प्रतिभागी का आभार जताया और जिले में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट, प्रवेश भंडारी, ताजबर सिंह राणा, प्रमोद असवाल, रमा किमोठी, हरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, प्रकाश कंडारी, पूनम रावत, भूपेंद्र असवाल, चन्द्र प्रकाश नौटियाल, उपेन्द्र सती, भूपेंद्र असवाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story