भिलंगना के भोंड गांव में कम नहीं हो रही गुलदार की दहशत
भिलंगना के भोंड गांव में कम नहीं हो रही गुलदार की दहशत
22 जुलाई एक बालिका को निवाला बनाने वाला गुलदार नहीं फंसा पिंजरे में
नई टिहरी, 18 अगस्त (हि.स.)। भिलंगना रेंज के हिंदाव पट्टी स्थित भोंड गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के भय के कारण ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को गांव के आसपास गुलदार कई बार दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।
भोंड गांव में 22 जुलाई को दिन दहाड़े एक 11 वर्षीय बालिका को गुलदार उठाकर ले गया। जिसका क्षत विक्षत शव गांव के पास ही झाड़ियों से बरामद हुआ था। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने के लिए गांव में शूटर तैनात किया। साथ ही पिंजरा लगाकर अलग अलग स्थानों पर ट्रेस कैमरे भी लगाए गए। लेकिन अभी तक गुलदार शूटर की गोली के नजदीक नहीं आया है साथ ही पिंजरे में भी गुलदार नहीं फंस पाया है। कुछ पूर्व गुलदार ने रूकम सिंह की बकरी पर भी हमला कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन गुलदार गांव के आसपास घूमता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में भय बना हुआ है। महिलाएं खेतों में काम करने और जंगल में चारापत्ती लेने के लिए अकेली नहीं जा पा रही है। जबकि छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। लेकिन लंबे समय बाद भी वन विभाग गुलदार की दहशत से ग्रामीणों को निजात नहीं दिला पाया। इस संबंध में।
इस संबंध में रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल का कहना है कि गांव में शूटर के अलावा वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे है। गुलदार को शूट आउट करने के साथ ही पिंजरे में कैद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सावधान रहने के साथ ही बच्चों,महिलाओं को अकेले बाहर न जाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।